सारा समय न्यूज डेस्क
ऊँचाहार-कोतवाली क्षेत्र के सुंदर नगरी मजरे मोखरा गांव निवासी व्यक्ति ने पड़ोसी गांव के ही कुछ लोगों पर मवेशी चुराने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गाँव निवासी रामखेलावन का आरोप है कि रविवार की देर रात उनके दरवाजे पर बंधे एक बकरे व दो बकरियों को पड़ोसी गांव पूरे पर्वत निवासी कुछ लोग बाइक से आये और उसे चुराकर भाग गये, जबकि उनके पिता व पुत्र पास में सो रहे थे।
सोमवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।