कुलदीपक पाण्डेय
रोहनिया। प्रकरण ऊँचाहार तहसील के ग्राम सभा कमालपुर का है जहाँ पूर्व में सुरक्षित भूमि हड़पने काम किया गया था उसी राह पर ग्राम सभा कमालपुर के प्रधान प्रतिनिधि चलना प्रारम्भ कर दिए। इसी क्रम में ग्राम पंचायत कमालपुर स्थित भूमि गाटा संख्या 666ख/1.0120 हे0सुरक्षित भूमि चारागाह दर्ज राजस्व अभिलेख है जिस पर प्रधान प्रतिनिधि ने बिना किसी पैमाइश के क्षेत्रीय लेखपाल को बिना सूचना दिए मेड़बंदी करा दिए और रकबा लगभग 5 बीघे से घटाकर 1 बीघे में सीमित कर अन्य बची शेष भूमि पर अपने सगे संबंधियों का कब्ज़ा करा दिए जहाँ एक तरफ भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार एंटी भू माफिया का गठन कर रही है वही ऐसे सत्ता के नशे में चूर लोग कानून को ताक पर रख आये दिन ग्राम सभा को आपूर्तिनीय क्षति कारित कर रहें हैं और राजस्व विभाग मूक दर्शक बना बैठा है ।