सारा समय advt डेस्क
रंगों के रंगीन पर्व होली के रंगों में लोग सराबोर हो जाते हैं कहीं अबीर गुलाल तो कहीं कैमिकल युक्त रंग उड़ाए जाते हैं ,इन सब बातों के बीच गंभीर बात ये है कि त्योहार पर प्रयोग किए जाने वाले ज्यादातर रंग कैमिकल युक्त होते हैं जो हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाते हैं,इन कैमिकल युक्त रंगों के दुष्प्रभाव से हमारी त्वचा पर कई सारी दिक्कतें आ सकती हैं ,इसलिए कैमिकल युक्त रंगों के प्रयोग से बचें।
डॉक्टर अजय पाल रोहनिया रायबरेली