सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के पाईंदापुर मजरे हटवा गांव निवासी पीड़ित महिला ने दहेज को लेकर बेटी के ससुराली जनों पर बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पाईंदापुर गांव निवासी प्रेमलता ने बताया कि उसकी बेटी नीलम की शादी बीते साल 29 मई को पड़ोसी गांव दिलमनपुर निवासी रामदास के बेटे मनोज कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद दामाद बेटी को लेकर सूरत शहर चला गया। आरोप है कि इसके बाद से सूरत शहर में दामाद व उसकी बहन ने बेटी नीलम को शादी में कम दहेज लाने की प्रताड़ना देते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। और बेटी पर माता पिता को फोन कर मोटरसाइकिल देने की मांग करने लगा। जिसकी जानकारी बेटी नीलम फोन द्वारा देती रही। यह भी आरोप है कि बीते 11 मार्च को बेटी नीलम का फोन आया कि ससुराली जनों उसे मारपीट रहे हैं, और जान से मार डालना चाहते हैं। जिसके बाद से बेटी का मोबाइल फोन बंद हो गया। मां ने ससुराली जनों पर बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कराई जा रही है।