सारा समय मीडिया
ऊंचाहार-क्षेत्र के पूरे गुरुदत्त पांडेय निवासी प्रसव पीड़िता को प्रसव हेतु सीएचसी लाया जा रहा था, तभी रास्ते में अत्यधिक पीड़ा होने पर चालक व ईएमटी ने सूझबूझ दिखाते हुए एम्बुलेंस में ही सकुशल प्रसव कराया, स्वस्थ हालत में जच्चा बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
गांव निवासी महेंद्र कुमार की पत्नी राजरानी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा महिला को प्रसव हेतु सीएचसी लाया जा रहा था, तभी नगर के गंदा नाले के पास प्रसूता को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद चालक अजय कुमार ने वाहन को रोक दिया और ईएमटी ओमकार के सहयोग से एम्बुलेंस में ही कुशलतापूर्वक प्रसव कराया,महिला ने इस दौरान स्वस्थ बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद जच्चा बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।