महिला ने पड़ोस के ही युवक पर लाखों कीमत के जेवरात चोरी करने का लगाया आरोप
24 घंटे बाद भी बाबूगंज बाजार की चोरियों और रेलवे कालोनी में हुई चैन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा नहीं
सारा समय न्यूज डेस्क
ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी गेट नम्बर 2 निवासिनी महिला ने पड़ोस के ही युवक पर लाखों कीमत के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है,वहीं महिला ने घटना के सम्बंध में सीसीटीवी फुटेज में होने का दावा किया है।
उक्त मोहल्ला निवासिनी केशकली का आरोप है कि सोमवार की भोर में पड़ोस का एक युवक उसके घर में घुस आया और कमरे में रखे बक्शे को उठा ले गया, जिसमें उसके व उसकी बहू व बेटी के लाखों कीमत के जेवरात रखे हुए थे जिनकी कीमत करीबन आठ लाख रुपये है और महिला ने घटना के वक्त युवक के घर में घुसते वक्त सीसीटीवी फुटेज होने का भी दावा किया है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।