सारा समय न्यूज डेस्क
ऊँचाहार-कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गाँव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक किशोर झुलस गया, जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
गाँव निवासी श्रीपाल के दरवाजे के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई है, मंगलवार की दोपहर उनका बेटा आशीष कुमार 16 वर्ष ट्रैक्टर पर चढ़कर कोई कार्य कर रहा था तभी उसका हाथ हाईटेंशन लाइन में छू गया, जिसकी चपेट में आकर वो झुलस गया, जानकारी होने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि करंट से झुलसकर आये एक किशोर का इलाज किया जा रहा है।