सारा समय न्यूज डेस्क
ऊंचाहार। एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई में सीआईएसएफ बल द्वारा केऔसुब का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विरेन्द्र सिंह , उप कमान्डेण्ट , एस ० के ० सिरोही , सहायक कमान्डेण्ट / अग्नि के अतिरिक्त कमलेश सोनी , सी ० जी ० एम ० एनटीपीसी उँचाहार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए , साथ ही कार्यक्रम के दौरान इस शुभ अवसर पर सम्मानीय मुख्य अतिथि के अतिरिक्त एनटीपीसी प्रबंधन के अन्य गणमान्य अधिकारी ( जीएम , एजीएम , डीजीएम ) भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आरंभ परेड से किया गया , जिसमें परेड का नेतृत्व राम सुरेश , निरीक्षक / अग्नि द्वारा की गई । केऔसुब बल सदस्यों द्वारा 01 मिनट वैपन हैंडलिंग का शानदार प्रदर्शन किया गया , जिसमें तमाम् तरह के हथियारों को एक मिनट के अंदर खोला एवं जोड़ा गया । इसक उपरान्त केऔसुब के बल सदस्यों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें बच्चों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम के अंत में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई ।