सारा समय न्यूज डेस्क
ऊँचाहार-प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में हुए जमीनी विवाद में परिवारीजनों ने पिता पुत्र को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
वहीं स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई है।
शुक्रवार की दोपहर गांव निवासी श्रीराम गुप्ता 65 वर्ष का परिवारीजनों से जमीनी मामले को लेकर विवाद हो गया, आरोप है कि करीबन आधा दर्जन लोगों ने उस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया और बीचबचाव करने आये उसके बेटे अंकित गुप्ता 18 वर्ष को भी मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए ऊँचाहार सीएचसी लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल दो लोग सीएचसी आये है ,जिनका इलाज किया जा रहा है।
नवाबगंज थाना प्रभारी आर पी सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।