रक्षा मंत्रालय में लेखा परीक्षक के रूप में हुआ अविनाश का चयन
सारा समय न्यूज डेस्क
रायबरेली। क्षेत्र के अभावग्रस्त माहौल में पढ़ने वाले एक होनहार छात्र ने रक्षा मंत्रालय में लेखा परीक्षक के रूप ने चयनित होकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया हैं। इस छात्र की इंटर तक की शिक्षा ऊंचाहार आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर में प्राप्त की है ।
ऊंचाहार तहसील के गांव लक्ष्मन पुर निवासी निवासी छात्र अविनाश सिंह के पिता संजय सिंह एक किसान है । गांव के अभावग्रस्त माहौल में अविनाश ने पढ़ाई की है। प्रारंभिक से ही पढ़ाई में होनहार अविनाश ने हाई स्कूल 89.6 और इंटर की परीक्षा 86 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण की थी ।
रक्षा मंत्रालय में उनके चयन का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए तो उनके घर में बधाई देने वालों की लाइन लग गई है । उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय त्रिपाठी और प्रबंधक विनय सिंह सहित स्टाफ ने अपने पूर्व छात्र की इस सफलता पर बधाई दी है ।