सारा समय न्यूज डेस्क
एस0 जे0 एस0 पब्लिक स्कूल ऊँचाहार में 2022-23 शैक्षणिक सत्र का समापन वार्षिक परीक्षा फल वितरण से समापन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के ओजस्वी प्रबंधक श्री अनुज सिंह जी, कोषाधिक्षिका श्रीमती प्रियंका सिंह जी तथा कर्मठ प्रधानाध्यापिका श्रीमती हिना कौसर जी ने सम्मिलित रूप से माँ सरस्वती की तैलीय प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग मंचन व अभिनय किया गया -स्कूल चले हम नृत्य नाटिका, सर्वशिक्षा पर आधारित नाटक व रंग बरसे गीत पर नृत्य बच्चों व अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु था।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में सूर्यांश प्रताप सिंह, दीपिका, शिवांक पाण्डे,गुलनाज,शाशांक,दिपाली,सौम्या,अनुभव,अयंक,आर्यन,आशी पटेल, दिव्य प्रकाश, आलिशा राव, अदीति , नव्या ,संध्या, प्रभाकर, आदित्य, विभव, आराध्य, अर्ना, शैलजा, सत्यम, आयुष, सुभग, अर्जिता आदि ने अपने माता -पिता को गौरवान्वित किया।
प्रबंधक महोदय ने आगामी सत्र की कार्य योजनाओं का उल्लेख किया तथा वैश्विक महामारी के बीच भी शैक्षणिक गुणवत्ता व श्रेष्ठता बनाएँ रखने के लिए प्रधानाध्यापिका जी व उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रधानाचार्या जी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उनके अभिभावकों के योगदान की प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकिता, विवेक, मासूमा, नीतू, सुरेंद्र राम, विनोद, प्रसून, अतुल, नवनीत, आशीष,बृजेंद्र, एकता,सपना,रश्मि,ज्वाला,जयंती,जया,जाहिदा,सीमा,सिया,दीप्ति आदि अध्यापक -अध्यापिकाओं ने अपना महती योगदान दिया।