सारा समय न्यूज डेस्क
ऊँचाहार-कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज पेट्रोल पंप के सामने लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
क्षेत्र के पूरे मोहन गांव निवासी राममनोहर 75 वर्ष शुक्रवार की दोपहर बाद बाइक से चड़रई चौराहे की तरफ जा रहे थे, तभी बाबूगंज पेट्रोल पंप के सामने दूसरे बाइक सवार से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गिरकर वो गंभीर रूप से घायल हो गये, जानकारी होने पर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।