मण्डलीय स्तर खेलकूद में हरदोई व लखनऊ को हराते हुए प्रदेश के लिए किया क्वालीफाई
सारा समय स्पोर्ट डेस्क
ऊंचाहार। मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रायबरेली में पुलिस लाइन खेल मैदान पर किया गया जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय सवापुर नेवादा बालक वर्ग(ऊंचाहार) वॉलीबॉल टीम का मैच जिला हरदोई के खिलाड़ियों के मध्य खेला गया जिसमें जिसमें टीम ने लखनऊ की टीम को 15-9,15-4 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया।फाइनल में हरदोई को एकतरफा मुकाबले में 15-5 व 15-6 के भारी अंतर हराकर मंडल स्तर में विजेता घोषित हुई,विजेता होने साथ साथ टीम ने प्रदेश स्तर के लिए क्वालीफाई किया है।
मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए हमारे आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी जूनियर अध्यक्ष समर बहादुर सिंह , हरि शरण मौर्य, वेद प्रकाश यादव रवि श्रीवास्तव शिव कुमार सिंह ,तथा ऊंचाहार के खेलकूद एवं व्यायाम शिक्षक ज्ञान प्रकाश पांडे के कुशल दिशा निर्देशन में में संपन्न हुआ साथ ही ऊंचाहार से आए हमारे कर्मठ खेल अनुदेशक विवेक सिंह,शौर्य वर्धन,विनोद कुमार,जय प्रकाश आदि की उपस्थिति में साथ ही टीम कोच पारसनाथ के सहयोग से संपन्न हुआ।
सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं