सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार।ऊंचाहार नगर के कपड़ा व्यवसाई अनिल अग्रहरी
की पुत्री , व पूर्व छात्रा आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर गायत्री नगर ऊंचाहार रायबरेली श्वेता का सलेक्शन Postal Assistant Ministry of Communication in SSC Chsl. के पद पर हुआ आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर में कक्षा 5 के बाद इसका सिलेक्शन नवोदय विद्यालय महाराजगंज में हुआ जहां से उसने 2011 में कक्षा 10 – 80℅ 2013 में कक्षा 12 -77% में उत्तीर्ण की स्नातक परीक्षा 55 ℅ के साथ 2017 में पास की छात्रा की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय त्रिपाठी ने प्रसन्नता व्यक्त की और छात्रा को शुभकामनाएं दी और विद्यालय के प्रबंधक विनय प्रताप सिंह ने भी बिटिया के सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और बधाई दी|
