सारा समय न्यूज डेस्क
ऊँचाहार-कोतवाली क्षेत्र के पूरे लोक सिंह मजरे खरौली निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी व दो बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार हो गया, पीड़ित पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।
गाँव निवासी निशा देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उसके दो बेटे है, बीती 25 तारीख को वो घर से फरार हो गया, जानकारी करने पर पता चला कि वो प्रतापगढ़ जनपद की एक युवती के साथ फरार हो गया है।जिसके बाद पीड़िता ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए गुहार लगाई है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।