अतुल शुक्ल को पदोन्नति देकर बनाया गया कोतवाली उपनिरीक्षक

Sara Samay News

ऊंचाहार रायबरेली । राष्ट्र की सुरक्षा में तैनात मध्य प्रदेश पुलिस के जवान आरक्षक रहे अतुल कुमार शुक्ला को उनकी काबिलियत पर न सिर्फ केवल पदोन्नति मिली बल्कि उन्हें कई बार विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित भी किया गया ।

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे रामबक्स मजरे कोटिया चित्रा में रुद्रनारायण शुक्ला के पुत्र अतुल शुक्ल (कान्हा) को उनकी काबिलियत पर उन्हे पदोन्नति मिली है साथ ही उनको कई बार पुरुषकृत किया जा चुका है । इनकी पदस्थापना – नक्सल विरोधी अभियान (मध्य प्रदेश पुलिस ) में है।
इन्हे आरक्षक से हवलदार और फिर अपर सब इंस्पेक्टर और अब सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गई है।

आपकी जानकारी किया बताते चलें कि इन्हे राष्ट्रपति वीरता पदक(Gallantry)* – 2 बार मिल चुका है तथा तीसरी बार 15 अगस्त 2024 को मिलना प्रस्तावित है जिसमे भारतीय रेलवे (first class), एयरलाईनस सहित भारत सरकार की लगभग सभी सेवाएं मुफ्त में दी जाती है।यही नहीं इन्हे दुर्गम सेवा पदक – 01 बार
आंतरिक सेवा पदक – 01 बार मिल चुका है।
अतुल शुक्ल वर्ष 2012 में मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद पर भर्ती
हुए थे अलग – अलग मुठभेड़ में लगभग एक करोड़ के इनामी खूंखार नक्सलियों को मारने के बाद मध्य प्रदेश शासन ने आउट ऑफ़ टर्न प्रमोशन देकर सब इंस्पेक्टर बनाया है।
प्रमोशन की खबर से परिजनों सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *