अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लंबित चयन वेतनमान स्वीकृति हेतु शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

Sara Samay News

रायबरेली । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली ने जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला व जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान की स्वीकृति हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली को ज्ञापन प्रेषित किया । 

जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया माननीय उच्च न्यायालय ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान की स्वीकृति का आदेश किया है जिसको जनपद में भी लागू होना चाहिए । 

जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षकों का लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है जो कि अब खत्म होना चाहिए । 

जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  तत्काल प्रभाव से  प्रकरण को निस्तारित करने का आश्वासन दिया है ।

इस अवसर पर सतांव अध्यक्ष डॉ• चंद्रमणि बाजपेई , हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी , गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडेय , डलमऊ अध्यक्ष यादवेन्द्र प्रताप सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष संघर्ष समिति सुरेंद्र सिंह यादव , मंत्री संघर्ष समिति सुधीर सिंह , जनपदीय मीडिया प्रभारी अनुराग द्विवेदी , अककॉउंटेंट गंगाचरण भारती, मंत्री राही दिलीप गुप्ता , मंत्री शिवगढ़ आलोक मिश्रा , सन्तोष आनंद आदि शिक्षक नेता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *