आईडीए अभियान के लिए नर्सिंग की छात्राओं को किया गया जागरूक 

Sara Samay News

10 से 28 फरवरी तक खिलाई जाएगी फाइलेरियारोधी दवा  

सारा समय न्यूज नेटवर्क

अमेठी।राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 10 से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन (आईडीए ) अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत लोगों को फाइलेरियारोधी  दवा आइवरमेक्टिन, डाईथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल खिलायी  जाएगी | इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) के सहयोग से शनिवार को इंदिरा गांधी स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ | 

जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि  फाइलेरिया  लाइलाज बीमारी है जो कि  मच्छर के काटने से होती है | यह व्यक्ति को दिव्यांग बना देती है | इस बीमारी का केवल प्रबन्धन ही किया जा सकता है | इस बीमारी से बचाव ही उपचार है | आईडीए अभियान के तहत लगातार दो साल तक साल में एक बार फाइलेरियारोधी दवा खाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है |

आईडीए अभियान के तहत दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को इस दवा का सेवन करना है |  स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगे | स्वस्थ्य कार्यकर्ता जब भी दवा खिलाने आयें तो उनके सामने ही दवा खाएं | दवा खाने में किसी भी तरह का बहाना नहीं करना है कि अभी खाली पेट है या अन्य कुछ  क्योंकि छोटी सी लापरवाही मुसीबत में डाल सकती है | 

किसी- किसी व्यक्ति को दवा सेवन के बाद जी घबराना, चक्कर और उलटी आना जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं इसमें घबराने की कोई बात नहीं है | यह कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं | शरीर में  फाइलेरिया के परजीवियों के मरने के कारण दुष्प्रभाव होते हैं |

इस अवसर पर पीसीआई के प्रतिनिधि द्वारा वीडियो, आईईसी और पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन  के द्वारा छात्राओं को  जागरूक किया गया |

इस मौके पर  उप प्रधानाध्यापक डा. गोमथी, शिक्षक सहित 133 छात्राएं उपस्थित रहीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *