आयुष चिकित्सकों को टीबी को लेकर किया गया संवेदीकृत

Sara Samay News


रायबरेली,
राष्ट्रीय क्षय (टीबी)उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत निजी क्षेत्र में टीबी रोगियों का नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए सात से 14 दिसंबर तक चलने वाले विशेष अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को को जिला छह रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह की अध्यक्षता में समस्त निजी चिकित्सकों की बैठक बुलाई गई तथा उनसे अपील की गई की समस्त पद्धति के निजी चिकित्सकों द्वारा इस अभियान के दौरान इलाज पर चल रहे क्षय रोगियों की सूचना विभाग को दी जाए|
इसी क्रम में आई एम ए अध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंह तथा सिमहन्स हॉस्पिटल के डॉ. मनीष चौहान से मुलाकात कर आईएमए के पटल से समस्त निजी चिकित्सकों को कोई संदेश दिया गया कि क्षय रोग के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान में ज्यादा से ज्यादा क्षय रोगियों को नोटिफाई कर विभाग को सूचना निक्षय पोर्टल के माध्यम से दी जाए |
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है जिससे कि अधिक से अधिक क्षय रोगियों को खोजकर उनका इलाज शुरू किया जा सके | इसमें सभी पद्धति के चिकित्सकों की भूमिका अहम है | सभी निजी चिकित्सकों को आवश्यक रूप से अपने यहाँ इलाज करा रहे टीबी रोगियों की सूचना निक्षय पोर्टल पर देना है क्योंकि भारत सरकार के राज्य पत्र संख्या :- 28015/2/2012 के आदेशनुसार समस्त क्षय रोगियों की सूचना सरकार को दिया जाना आवश्यक है इसका उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 269 व 270 के तहत दंडनीय अपराध है | इसके साथ ही निक्षय पोर्टल पर टीबी रोगियों का पंजीकरण होने के बाद टीबी के इलाज को लेकर सरकार द्वारा जो सुविधायें दी जा रही हैं, वह उसका लाभ ले पाएंगे |
डॉ अनुपम सिंह ने टीबी के लक्षणों के बारे में बताया कि टीबी के लक्षण है- दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक खांसी आना, शाम के समय बुखार का बढ़ना, रात में पसीना आना, भूख कम लगना, लगातार वजन में कमी आना, खांसी के साथ खून आना और लागातार सीने में दर्द होना | उन्होंने आयुष चिकित्सकों से कहा कि वह अपने यहाँ आने वाले लोगों को इन लक्षणों के बारे में जागरूक करें |
इस मौके पर डॉ रमेश श्रीवास्तव अध्यक्ष होम्योपैथी संघ, डॉ. एस यू खान अध्यक्ष नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) रायबरेली, डॉ. राजीव सिंह,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी. एस. अस्थाना, अभय मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, एनटीईपी टीम एवं एचएलएफटीटी- संस्था का नाम ठीक कीजिए टीम आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *