ऊंचाहार की पुलिसिंग पर सवालिया निशान बनकर खड़ी हो गई एक दर्जन चोरी की वारदातें?

Sara Samay News

वृद्धा के घर में सेंध लगाकर नगदी समेत दो लाख के जेवरात चोरी

दो माह में हुई चोरी की वारदातों का ऊंचाहार पुलिस अभी तक नही कर पाई पर्दाफाश ,हो गई फिर नई वारदात

(सूरज शुक्ल)

सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली। अभी बीते दो माह में हुई दर्जन भर चोरियों का राज फास करने में पुलिस के पसीने छूट ही रहे थे कि चोरों ने फिर से दस्तक दे दी ।
इस बार चोरों ने वृद्धा के घर को अपना निशाना बनाया ।
चोरों ने वृद्धा के घर में सेंधकटी करके नगदी व दो लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर पुलिस को एक बार फिर नई चुनौती दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ,घटना की जांच में जुटी है।
घटना क्रम के अनुसार शुक्रवार की रात चोरों ने गुलरिहा निवासी वृद्धा रामपति के कोठरी की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर कमरे में रखे लोहे के बक्सों को खेत में ले जाकर उसमें रखे दस हजार रुपए नगदी व करीब दो लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। घटना के बाद से वृद्ध का रो-रो कर बुरा हाल है।

वही क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं की बात करें तो
एनटीपीसी गेट नंबर दो के पास स्थित सर्राफा व्यवसाई की दुकान से 12 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण,
11 जुलाई को मनरेगा कर्मचारी आकांक्षा त्रिपाठी के कार्यालय से लैपटॉप चोरी।
27 जुलाई को कस्बे में ताजिया देखने आए फतेहपुर जनपद के खखरेरू निवासी शफीक की बाइक चोरी।
इसी रात भुवालपुर निवासी देशराज व गुलाब सिंह के खेत में लगे इंजन चोरी।
29 जुलाई अकोढ़िया स्थित देसी शराब की दुकान से 22 हजार नगदी समेत पांच पेटी शराब चोरी।
30 जुलाई की रात कस्बा स्थित रेलवे कॉलोनी निवासी छह कर्मचारियों के आवासों से नगदी समेत करीब 20 लख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी।
पांच अगस्त को जसौली निवासी अग्निशमन कर्मी के घर से 28 हजार रुपए नगदी समेत तीन लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। अभी इन घटनाओं का राजफाश करने में पुलिस नाकाम दिख रही है और वृद्धा के घर में सेंध कटी हो गई।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने मामलों का जल्द राजफास करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *