ऊंचाहार तहसील में गरीबों के निवालों का भी हो रहा सौदा

Sara Samay News

आपूर्ति विभाग में तैनात एक बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर का मामले में गठजोड़

ऊंचाहार रायबरेली । तहसील का आपूर्ति कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है ,ये बात और है कि समय समय पर जिले की निगरानी समिति के अधिकारियों का यहां आवागमन होता रहता है लेकिन बावजूद इसके उनकी ही नाक के नीचे गरीब लाचारों से अवैध वसूली का खेल खेला जा रहा है।
विश्वस्त सूत्रों से आ रही जानकारी के अनुसार ऊंचाहार तहसील के एक (मिश्रा बाबू) और उसके राइट हैंड कहे जाने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा गरीब पात्रों के राशन कार्ड की फीडिंग से लेकर नाम संशोधन ,यूनिट घटाने ,बढ़ाने के नाम पर 500/ रुपए से लेकर 1000/₹ की अवैध धन उगाही की जा रही है।
इस बड़े भ्रष्टाचार के मामले पर हमारी टीम की पैनी निगाहें लगी हुई हैं हम जल्द ही विभाग के नए भ्रष्टाचार के मामलों का पर्दाफाश करेंगे ।
फिलहाल सवाल बड़ा है कि तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों और जिले की निगरानी समिति के जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे गरीबों के निवालों का सौदा क्यों ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *