ऊंचाहार पुलिस ने सर्राफा व्यवसाइयों के साथ की मीटिंग ,किया जागरूक

Sara Samay News

ऊंचाहार-लालगंज कस्बे में हुई सराफा व्यवसायी के साथ लूट की घटना को लेकर कोतवाली में कोतवाल ने क्षेत्र के सराफा व्यवसायियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिये।
रविवार की शाम लालगंज कस्बे में बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफा व्यवसायी से 65 लाख कीमत के जेवरात लूट लिये थे, दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने क्षेत्र के सराफा व्यवसायियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाये ताकि ऐसी घटना कारित करने वालों पर नजर रखी जा सके,दुकान पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, कीमती आभूषण का लेनदेन सुरक्षित स्थान पर करें, इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दुकान पर आभूषण की बिक्री करने आता है तो उसका पहचान पत्र की कॉपी जरूर ले ताकि उसके बारे में जानकारी रखी जा सके।
इस मौके पर वरिष्ठ उपनीरिक्षक लोकेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह, राजू सोनी, केदारनाथ सोनी, लालचन्द्र कौशल, अभिषेक वर्मा, बिक्कू अग्रहरि, दुर्गा सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *