एनटीपीसी ने मनाया अपना स्थापना दिवस, कवि सम्मेलन में हरि ओम पवार समेत अन्य कवियों ने मोहा दर्शकों का मन

Sara Samay News

एनटीपीसी ने मनाया अपना 49वां स्थापना दिवस, श्री छाबड़ा ने सभी कर्मचारियों को किया संबोधित

ऊंचाहार।देश की सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन संस्थाओं में से एक एनटीपीसी का 49वां स्थापना दिवस ऊंचाहार परियोजना में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने एनटीपीसी की शान का प्रतीक एनटीपीसी ध्वज फहराया तथा केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री छाबड़ा ने एनटीपीसी की 48 वर्षों की गौरव गाथा की चर्चा करते हुए उसके उत्थान में ऊंचाहार परियोजना के योगदान को रेखांकित किया।

श्री छाबड़ा ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि एनटीपीसी को विश्वस्तरीय कंपनी बनाने में, अधिक संकल्प शक्ति से कार्य करें और सत्यनिष्ठा व समर्पण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण किया गया जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह के संबोधन को सुना तथा उससे मार्गदर्शन प्राप्त किया।

एनटीपीसी स्थापना दिवस की संध्या को यादगार बनाते हुए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविख्यात कवि डॉ. हरि ओम पवार, श्रृंगार कवयित्री शशि श्रेया, गीतकार सुदीप भोला, हास्य एवं व्यंग्य कवि अरुण जैमिनी व लाफ्टर चैलेंज शो चैम्पियन प्रताप फौजदार ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सुरक्षा अकादमी) डॉ. अनिल कुमार डैंग, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वपन कुमार मंडल, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) चन्द्रशेखर मधुकर बुरलावर, प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा सहित क्लब की वरिष्ठ सदस्याएं, अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ऊर्जा विहार परिसर के निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *