एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ संपन्न

Sara Samay News

समाधान दिवस में आई कुल 29 में से 2 का हुआ मौके पर निस्तारण

सारा समय न्यूज नेटवर्क

 ऊंचाहार-शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 29 शिकायती पत्र आये जिसमें 2 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया, बाकी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर भेजी गई है।

एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।

लाल का पुरवा मजरे शुकरुल्लापुर निवासी सोनी देवी ने पड़ोस के ही व्यक्ति पर रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत की,भीलमपुर निवासी रमेश कुमार ने गाँव के ही व्यक्ति के विरुद्ध सिंचाई के लिए बनी नाली को तोड़ने की शिकायत की,पयागपुर नदौरा गाँव निवासी अनूप पाण्डेय,लवलेश कुमार, धीरज त्रिपाठी ने समाधान दिवस में दिये शिकायती पत्र में बताया कि सरकारी जमीन पर निर्माण कर रहे प्रतिपक्षियों को मना करने पर दुकान में तोड़फोड़ करने व मारपीट की है,ऊंचाहार कस्बा निवासी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने जर्जर हुए पिपरहा सम्पर्क मार्ग को दुरुस्त कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है,धूता ग्राम पंचायत की रहने वाली मैका देवी ने ग्राम पंचायत की सैकड़ों बीघे सरकारी जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को हटाये जाने की शिकायत की,धूता ग्राम पंचायत की रहने वाली श्यामा देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने ग्राम प्रधान समेत अन्य लोगों पर खेत पर जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध किये जाने का प्रार्थना पत्र दिया है।

इस मौके पर नायब तहसीलदार सत्याराज,कोतवाल आदर्श कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *