गणतंत्र दिवस पर पशु चिकित्सालय में हुआ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

Sara Samay News

उपजिलाधिकारी ने कहा मामले होगी कार्यवाही।

सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । गणतंत्र दिवस पर विकास खंड परिसर में स्थित पशु चिकित्सालय में जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते राष्ट्रीय ध्वज का खुलेआम अपमान हुआ है ।
दरअसल गणतंत्र दिवस की प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण का समय निर्धारित था ,ध्वजारोहण के पश्चात गणतंत्र दिवस की संध्या पर नियमानुसार सूर्यास्त के पूर्व झंडे को सम्मान सहित धीरे धीरे उतारना चाहिए था।
किंतु ब्लॉक परिसर स्थित पशु चिकित्सालय में जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सूर्यास्त से पूर्व झंडे को नहीं उतारा गया जो खुलेआम राष्ट्रीय ध्वज का अपमान दर्शाता है।


27 जनवरी की प्रातः सूचना पर जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो पशु चिकित्सालय में झंडा फहरा हुआ था ।
जिसका जीपीएस कमेरे से फोटो शूट किया गया है जो तस्वीर का वास्तविक समय और दिनांक लोकेशन आदि दर्शाता है।
जब मामले को लेकर स्थानीय पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर अजय बरनवाल के नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन भी उठाना उचित नहीं समझा।

खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी ने कहा कि पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी करके उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
मामले में उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने कार्यवाही की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *