जिलाधिकारी ने किया महाराजगंज तहसील का औचक निरीक्षण

Sara Samay News

रायबरेली।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने महाराजगंज तहसील का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दस्तावेजों और अभिलेखों की जांच की। उन्होंने उपजिलाधिकारी महाराजगंज को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

जो भी मामले लंबित पड़े हैं उनका समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए।इस दौरान जिलाधिकारी ने महराजगंज ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने आयुष्मान कार्ड, मनरेगा, एनआरएलएम से  संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में अब तक की हुई प्रगति से संबंधित अभिलेखों को देखा और खंड विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।दोनों प्रकरणों में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर देखा जाए और उनसे संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को अवश्य दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देश के बावजूद भी यदि कार्य में सुधार नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *