डाक कम्यूनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का कार्यक्रम हुआ आयोजित

Sara Samay News

सलोन।उपडाकघर सलोन में भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक कम्यूनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें व्यवसाय प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जनवरी माह में अच्छा कार्य करने वाले क्षेत्र के शाखा डाकपालों को उत्कृष्ट प्रदर्शन सम्मान का प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मौजूद डाक निरीक्षक संदीप शर्मा ने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि भारत सरकार द्दारा तमाम महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।जैसे सुकन्या सम्रद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पैमेंट बैक, बचत बैंक आदि योजनाओं को डाक विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।उन्होंने शाखा डाकपालों के इस पहल की सराहना की। और कहा कि इससे समाज में महिलाओं को छोटी-छोटी बचत कर सशक्त करने एवं उनकी भूमिका को बढ़ाने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि डाक विभाग की समस्त योजनाएं सर्वाधिक विश्वसनीय हैं।इस मौके पर सब पोस्ट मास्टर दिनेश चंद्रा, डाक सर्वेक्षक राकेश कुमार, अविरल श्रीवास्तव, शिव मोहन यादव, नावेद, शैलेश सिंह, उदय भान सिंह, रमेश, बृजेश सिंह, सुशील तिवारी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *