डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

Sara Samay News

ऊंचाहार-शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस संपन्न हुआ,इस दौरान कुल आई 113 शिकायतों में 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, बाकी शिकायती पत्रों को गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गए हैं।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।
कोटराबहादुर गंज निवासी विमल यादव ने गाँव में सफाई हेतु सफाईकर्मी न जाने की शिकायत की,बटऊआपुर निवासी गुड्डी देवी ने खुदपर की गई 107/116 की कार्यवाही को समाप्त करने का प्रार्थना पत्र दिया,किशुनी सरायं निवासी विधवा महिला मालती देवी ने आवास दिलाये जाने की शिकायत की,रानीगंज मजरे कल्याणपुर सुरजई निवासी जगदीश ने गाँव के ही 9 लोगों पर बाउंड्रीवाल गिराने व अवैध कब्जा करने की शिकायत की,जसौली ग्राम पंचायत के प्रधान मो शमशाद ने गाँव के ही व्यक्ति पर सार्वजनिक रास्ते पर हैंडपंप लगाकर अवैध कब्जा करने की शिकायत की,बरगदही निवासी रामजियावन ने बिजली बिल दुरुस्त कराने की शिकायत की।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, एसडीएम सिदार्थ चौधरी, तहसीलदार दीपिका सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *