दरहगाह के ऊपर से संभावित हाइवे निर्माण को लेकर आहत लोगों ने दिया डीएम को ज्ञापन

Sara Samay News

ऊँचाहार रायबरेली। एनएचएआई के निर्माण कार्य में दरगाह के ऊपर से संभावित हाईवे निर्माण कराए जाने से आहत सैंकड़ों हिन्दू मुस्लिम श्रद्धालुओं ने डीएम से शिकायत कर दरगाह सुरक्षित कराने की मांग की है। समय सीमा पर उचित कार्यवाही न किए जाने पर धरना प्रदर्शन की सामने आई है।
खोजनपुर ग्राम सभा के कबीर चौराहा स्थित प्राचीन काल से सय्यद कबीर शाह रहमत उल्लाह की दरगाह की दरगाह है। नगर समेत गांवों के लोगों का आरोप है कि एनएचएआई द्वारा दरगाह के ऊपर से निर्माण कराने की योजना है। एनएचएआई द्वारा दरगाह शिफ्ट करने की बात की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से इसकी जानकारी होने पर बुधवार को तहसील का निरीक्षण करने आई हर्षिता माथुर को सैकड़ों हिन्दू मुस्लिम श्रद्धालुओं ने शिकायती पत्र देकर दरगाह सुरक्षित कराए जाने की मांग की है। डीएम हर्षिता माथुर ने एनएचएआई विभाग के अधिकारियों से बात चीत कर जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *