नगर पंचायत और विद्युत विभाग की तनातनी दे रही बड़े हादसे को दावत

Sara Samay News

सलोन,रायबरेली।नगर पंचायत और विद्युत विभाग की आपसी तनातनी से स्थानीय लोगो के जान पर बन आई है।नाला खोदाई के दौरान बिजली का खम्बा लोगो के घरों की ओर झुक गया है,जो हादसे को दावत दे रहा है।दरअसल, यह खम्बा इस हद तक झुक गया है कि कभी भी घरों पर गिरने को तैयार है और गिर भी सकता है।इससे न सिर्फ घर में रहने वाले बल्कि गली से रोजाना गुजरने वाले लोगों को खतरा है।ग्रामीण विभागीय अधिकारियों को फोन पर बिजली खम्बे के हादसा होने की जानकारी देते है तो उनसे जेई और एसडीओ बदसलूकी से बात करते है।सलोन कस्बे के पुरानी सब्जी मंडी के समीप नगर पंचायत की तरफ से पौने दो करोड़ का नाला बनाया जा रहा है।गुरुवार को नाला खोदाई के दौरान सूरजपाल साहू के घर से रवि मेडिकल स्टोर के समीप लगा बिजली का खम्बा लोगो के घरों की तरफ झुक गया था।इस दौरान कई लोग तो घरों को छोड़कर बाहर की ओर निकल आये।मामले की सूचना जब स्थानीय लोगो ने जेई रंजन कुमार दी तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया। जेई ने कहा कि हम क्या करे, नगर पंचायत वाले को फोन कर बोलो गड्ढा क्यो खोदा है।वही एसडीओ इंदु शेखर का कहना है कि नगर पंचायत वाले गड्ढा खोदे है,उनसे बात करो मुझको फोन कर नियम मत बताओ।नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्र शेखर रस्तोगी का कहना है कि बिजली का खम्बा किससे पूँछकर विभाग ने लगाया है।जनहित में कोई कार्य के दौरान अगर व्यवस्था बिगड़ी है तो उसमें सुधार करना सम्बंधित(विद्युत विभाग)की जिम्मेदारी है।बिजली विभाग के सभी खम्बे सड़ चुके है।रिवेम्प योजना के तहत उसे दुरुस्त कराना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *