…निजी क्लीनिक बंद होने के बाद अब घर घर जाकर इलाज कर रहा फार्मासिस्ट

Sara Samay News

ऊंचाहार रायबरेली । मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद फार्मासिस्ट की अवैध क्लीनिक क्या बंद हुई ,अब वह झोलाछाप डॉक्टरों की भांति घर घर जाकर लोगों का इलाज करने लगा है ।यही नहीं इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाएं सरकारी पीएचसी सेंटर से निकाल कर उपयोग में लेता है।
मामला ऊंचाहार के अरखा पीएचसी का है जहां पर तैनात फार्मासिस्ट देवी प्रसाद वर्मा द्वारा क्षेत्र के पक्का ताल मजरे पट्टी रहस कैथवल में अवैध तरीके से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था ।
मीडिया के हस्तक्षेप और खबरों के प्रकाशन के बाद जब सीएमओ सख्त हुए तो उसने अपनी क्लीनिक बंद करके वहां से अपना बोरिया बिस्तर बांध लिया लेकिन अब उक्त फार्मासिस्ट घर घर जाकर लोगों का उपचार कर रहा है।
यही नहीं बताया जा रहा है कि इलाज में वह सरकारी दवाएं उपयोग में ले रहा है जिसके एवज में मरीजों से अवैध वसूली भी करता है।

मामले में एसीएमओ डॉक्टर अरविंद ने कहा कि यदि ऐसा मामला प्रकाश में आता हैं तो दोषी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *