निजी चिकित्सक ने दस क्षय रोगियों के इलाज का संभाला जिम्मा

Sara Samay News

,सूरज शुक्ल

सारा समय न्यूज नेटवर्क

ऊंचाहार- नगर के बसस्टाप स्थित त्रिपाठी हास्पिटल के चिकित्सक ने दस क्षय रोगियों को गोद लेकर उनके स्वास्थ्य, चिकित्सा की जिम्मेदारी संभाली है।

    देश को टीबी रोग मुक्त बनाने को  प्रधानमंत्री द्वारा मरीजों की खोज कर समुचित उपचार के साथ सुपोषण की व्यवस्था की रही है। इसी के तहत शनिवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल द्वारा क्षय रोगियों समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम को बस स्टॉप स्थित त्रिपाठी हास्पिटल भेजा। जहां हास्पिटल के चिकित्सक डॉ अमरनाथ त्रिपाठी द्वारा सभी दस क्षय रोगियों को स्वास्थ्य, सुपोषण सामाग्री प्रदान कर उनकी जांच, देखरेख, इलाज की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान डॉ त्रिपाठी ने कहा कि वैसे तो टीबी रोग किसी को भी हो सकता है। लेकिन जिन लोगों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, यह रोग आसानी के साथ उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लेता है। इसलिए इन रोगियों को इलाज के साथ पौष्टिक भोजन भी जरूरी होता है। चिकित्सक ने गोद लिए गए मरीजों को पोषण पोटली में गुड, चना, सत्तू, फल, दलिया, मूंगफली और प्रोटीन पाउडर आदि दिया । 

इस मौके पर स्वास्थ्य टीम में पुष्पेंद्र मौर्य, मैसूर आलम, संतोष कुमार, राजेंद्र प्रसाद शुक्ल, अनिल कुमार पाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *