पीएचसी अरखा का फार्मासिस्ट चला रहा प्राइवेट क्लीनिक

Sara Samay News

सरकारी दवाएं और उपकरण भी प्राइवेट क्लीनिक पर मौजूद

सीएचसी अधीक्षक ने कहा मामला प्रकाश में आते ही होगी कार्यवाही

सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपइया, ये कहावत पीएचसी अरखा के फार्मासिस्ट देवी प्रसाद वर्मा पर सटीक बैठ रही है जिनके कारनामों से विभाग सहित सरकार की भी जमकर किरकिरी हो रही है।
उक्त फार्मासिस्ट ने अपनी निजी क्लीनिक भी खोल रखी है जहां वो ज्यादा समय देता है यही नहीं सरकारी दवाएं और उपकरणों का निजी क्लीनिक में उपयोग करने की भी बात प्रकाश में आई है।
लगातार क्षेत्र से उक्त क्लिनिक की रही सूचना पर मीडिया टीम ने मौके पर जाकर पूरे मामले की पड़ताल की तो पूरा मामला सही निकला ।
क्षेत्र के पक्का ताल मजरे पट्टी रहस कैथवल स्थित अपनी निजी क्लीनिक पर फार्मासिस्ट देवी प्रसाद वर्मा मरीजों का इलाज करते मिले ।
उन्होंने कैमरे पर स्वीकार किया कि वे प्रतिदिन क्लीनिक पर समय देते हैं और मरीजों का इलाज करते हैं ।
अब उक्त फार्मासिस्ट की कार्यशैली से विभाग सहित यूपी सरकार की भी जमकर किरकिरी होती दिखाई दे रही है ।

क्या कहते हैं सीएचसी अधीक्षक ?

ऊंचाहार। जब पूरे मामले को लेकर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि मामला प्रकाश में आते ही कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *