पुरस्कार वितरण समारोह के साथ एनटीपीसी में हिंदी पखवाड़ा संपन्न

Sara Samay News

सारा समय न्यूज नेटवर्क

एनटीपीसी ऊंचाहार में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के साथ राजभाषा हिंदी का पखवाड़ा महोत्सव संपन्न हुआ। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 14 से 29 सितंबर 2023 तक ऊंचाहार परियोजना में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत निबंध लेखन, सुलेख, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, लोकगीत गायन व नोटिंग-ड्राफ्टिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी, आवासीय परिसर स्थित आवासीत महिलाएं व बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं में विजेता बनने की होड़ रही।परियोजना प्रमुख मंदीप सिंह छाबड़ा ने विजेताओं को पुरस्कार देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने परियोजना के सभी कर्मचारियों से अपील की कि वह कामकाज में गौरव बोध के साथ हिन्दी का ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि समय के साथ प्रचार-प्रसार के सभी क्षेत्रों में हिंदी का प्रयोग और उसका बढ़ावा दिनोंदिन सफलीभूत होता जा रहा है। प्रत्येक क्षेत्र में हिन्दी का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है। आज हिंदी का प्रचलन इतना बढ़ गया है। यहां तक कि वर्तमान में विदेशों में भी हिन्दी के पठन-पाठन और व्यवहार की स्वीकार्यता हो गई है।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन व सेफ्टी अकादमी) डॉ. अनिल कुमार डैंग, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल सहित अन्य सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *