बधाई बजाने गई किन्नर के दो गुटों में आपस में कहासुनी,मारपीट का आरोप

Sara Samay News

ऊंचाहार रायबरेली । दीपावली के पर्व की बधाई बजाने गई किन्नरों की दो टीमें आपस में भिड़ गई ।
आरोप है कि सलोन क्षेत्र के किन्नर ऊंचाहार सीमा क्षेत्र में प्रवेश करके गलत तरीके से बधाई बजाकर वसूली कर रहे थे विरोध करने पर हाकी डंडों से मारपीट की गई साथ ही ऊंचाहार क्षेत्र के किन्नरों के ढोलकिया की सोने की चेन भी छीन ली।
मामले की तहरीर ऊंचाहार पुलिस को दी गई है।
घटना ऊंचाहार क्षेत्र के उसरैना चौराहे की है ।
पट्टी रहस कैथवल की रहने वाली किन्नर बबली गुरु साना ने ऊंचाहार पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि सलोन क्षेत्र की रहने वाली किन्नर जगदम्बा और उनके समूह के कई लोग अज्ञात ने ऊंचाहार क्षेत्र के उसरैना में आकर जबरन बधाई बजाकर वसूली की जा रही थी जिसका विरोध करने पर विपक्षी गणों ने हाकी डंडों से मारपीट की और ढोलकिया आरके के गले से सोने की चैन छीन कर मौके से भाग निकले ।
एनटीपीसी चौकी इंचार्ज पंकज शरद ने बताया कि बधाई बजाने को लेकर किन्नर के दो पक्षों में आपस में कहासुनी हुई थी । मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *