बाई पास निर्माण में लगे डंपर चालक ने नशे में तोड़ डाली आठ खंभे की विद्युत लाइन

Sara Samay News

ऊंचाहार- बाईपास निर्माण में लगे डंपर चालक ने नशे में धुत्त होकर रात के अंधेरे में विद्युत पोल में टक्कर मार दी। जिससे आठ विद्युत पोल के तार टूट कर जमीन पर गिर गए। जिसके कारण करीब डेढ़ लाख की आबादी की विद्युत वितरण व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। मामले की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई है।
ज्ञात हो कि एनएचएआई द्वारा ऊंचाहार सवैया तिराहा से बाईपास रोड का निर्माण कराया जा रहा है।ये निर्माण कार्य आर एंड सी कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है, इस निर्माण कार्य में बड़ी संख्या में डंपर मिट्टी की ढुलाई का कार्य कर रहे हैं। गुरुवार की रात क्षेत्र के ननकू का पुरवा गांव के पास एक डंपर चालक ने नशे में धुत होकर विद्युत पोल में टक्कर मार दी। जिससे आठ विद्युत पोल के बिजली के तार टूट कर जमीन पर गिर गए ।शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण सोकर उठे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।ग्रामीणों का आरोप है कि उसके बाद मामले की सूचना बिजली विभाग को दी गई है ।लेकिन कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा, विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता लाल मणि ने बताया कि मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुई है ।इस मामले में प्राथमिकी की दर्ज करवाई जाएगी ।विद्युत तार को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। उधर बिजली का तार टूट जाने के कारण उपकेंद्र के अरखा फीडर से जुड़े गांव कंदरावा, पूरे ननकू ,कजराबाद समेत करीब तीन दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है जिसके कारण करीब डेढ़ लाख की आबादी अंधेरे में डूबी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *