महाविद्यालय के गेट पर चल रही मीट की दुकान को पुलिस ने कराया बन्द, प्राचार्य ने की थी शिकायत

Sara Samay News

सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-पीजी कॉलेज के गेट पर अवैध तरीके से मीट की दुकान का संचालन किया जा रहा था, प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने मीट की दुकान को बन्द करवाते हुए उसे भविष्य में उस स्थान पर दुकान न खोलने की चेतावनी भी दी है।
मामला क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग स्थित पंचशील डिग्री कालेज का है, जहाँ बाबा का पुरवा गाँव निवासी एक व्यक्ति विद्यालय के गेट पर मीट की दुकान का संचालन करने लगा, जिससे विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं को परेशानी होने लगी और कई बार मना करने पर भी वो दुकान नहीं हटा रहा था, जिसकी शिकायत प्राचार्य ने शुक्रवार को कोतवाली में की थी, शनिवार को पहुंची पुलिस ने मीट की दुकान को बन्द करवाकर दुकान न खोलने की चेतावनी दी है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के गेट पर मीट की दुकान चलाने की शिकायत प्राचार्य द्वारा की गई थी, जिसे बन्द करवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *