मां गंगा के तट पर विसर्जित हुई मां अम्बे की 115 मूर्तियां

Sara Samay News

सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार ।दक्षिण वाहिनी मां गंगा ऋषि की तपस्थली गोपन घाट पर नवदुर्गा पूजा विसर्जन हुईं, वरिष्ठ पुरोहित व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के क्रम में पहले दिन दिन पांच ग्राम मजरों के 23 तारीख को पांच मूर्तियां विसर्जित हुई 24 तारीख दिन मंगलवार को 77 ग्राम सभाओं की 77 मूर्तियां विसर्जित हुई ।उसके पश्चात आज 25 अक्टूबर 2023 को 3:30 बजे तक 33 ग्राम सभाओं के 33 मूर्तियां विसर्जित हुई जिसमें अब तक 115 मूर्तियां बेशक जीत हो चुकी है माता रानी दुर्गा मैया के साथ में किसी ग्राम से पांच और किसी ग्राम से सात मूर्तियां साथ में आती हैंजिसमें माता दुर्गा के अलावा लक्ष्मी, गणेश, कार्तिकेय, सरस्वती, भैरव बाबा, बाबा भोलेनाथ की मूर्तियां सभी ग्राम सभाओं से आई । लालचंद कौशल ऊंचाहार के साथ में सैकड़ो लोगों ने मूर्ति विसर्जन किया उमरान से भाभी सिंह व रणजीत सिंह रिंकू प्रधान जितेन सिंह प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने मूर्तियां विसर्जित किया

किसुनदासपुर से सोनल सिंह के साथ में सैकड़ो लोगों ने मूर्तियां भी सबमिट किया, बाबा प्रधान खुरुमपुर के साथ सैकड़ो लोगों ने मूर्तियां विसर्जित किया।केके सिंह एनटीपीसी के साथ सैकड़ो लोगों ने मूर्तियां विसर्जन कियाउक्त अवसर पर सिद्धार्थ चौधरीउप जिलाधिकारी ऊंचाहार ,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सर्वेश यादव , आदर्श कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार सहित तहसील प्रशासन पुलिस बल नव नाविक गोताखोर हुआ मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *