मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया

Sara Samay News

सलोन।निमिषा कान्वेंट स्कूल मटका गुरुवार को मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान डायल 1090 और 112 पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई । लक्ष्मी राठौर एवं पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि किसी भी समस्या के लिए छात्राएं दोनों में से किसी एक नंबर पर फोन करके मदद ले सकती हैं उन्होंने नारी सशक्तिकरण, पुलिस सहायता, साइबर क्राइम समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की कहा कि बालिकाओं को डरने की आवश्यकता नहीं है अगर उन्हें किसी प्रकार की समस्या है तो वह 1090 व 112 से मदद ले सकती हैं 10 मिनट में पुलिस पहुंच जाएगी कहां की इस बारे में गांव और घर के लोगों को भी बताएं जितने ज्यादा लोग जागरूक होंगे उतना अपराध पर अंकुश लगेगा और कहा अगर सार्वजनिक स्थल या अन्य कहीं हिंसा होती है तो उसकी सूचना दी जाए शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना मिश्रा और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *