विधायक ने किया भूमि पूजन

Sara Samay News

सलोन रायबरेली। ग्राम सभा खमहरिया पूरे कुशल में माननीय विधायक अशोक कुमार कोरी सलोन द्वारा मॉडल शाप (सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान) का भूमि पूजन एवं विधायक निधि से निर्मित इंटरलॉकिंग रोड का किया लोकार्पण । लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया । इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, कि विधानसभा के गांव की विकास की पूरी जिम्मेदारी मुझ पर है आप सब ने मिलकर हम पर जो विश्वास जताया है मैं उस पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को बताते हुए भारत के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही उपस्थित ग्रामीण जनों की मांग पर खमहरिया में इंटरलॉकिंग रोड एवं ककरहा में नाले पर पुल बनाने तथा ग्राम सभा में एक हाई स्कूल बनाए जाने की घोषणा करते हुए आश्वासन दिया कि यह कार्य पूर्ण करने का भरसक प्रयास करूंगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राना सिंह ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए बताया कि विकास क्षेत्र सलोन में कुल पांच मॉडल शॉप बनना है जिसमें आज खमहरिया पूरे कुशल में विधायक जी ने भूमि पूजन किया। ग्राम सभा मे जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं उसमें हमारे यशस्वी विधायक जी का पूर्ण सहयोग है। उप जिला अधिकारी आशुतोष कुमार राय ने विधायक का स्वागत करते हुए शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने किया। इस अवसर पर सुधीर सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, रामराज सिंह एडवोकेट ,महिपाल सरोज, रनजीत मौर्य, सोनू ,शंकर दयाल लेखपाल, वीरेंद्र त्रिवेदी कानूनगो, देशराज सिंह तकनीकी सहायक मनरेगा सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राणा सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *