शारदीय नवरात्रि स्नान, मेला एवं मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था खंगालने गोकना गंगा घाट पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

Sara Samay News

ऊंचाहार।शारदीय नवरात्रि स्नान मेला एवं मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण करने आए अपर जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी , एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी सहित पुलिस प्रशासन ब्लॉक व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि गोकर्ण गोकना घाट पर लगभग 125 से अधिक दुर्गा माता सहित अन्य मूर्तियों के विसर्जन के लिए गोकना घाट आती है, जिसमें प्रकाश व्यवस्था, नाव,नाविक, गोताखोरों की व्यवस्था, गंगा जी में बेरी केटिंग की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, महिलाओं के वस्त्र बदलने की व्यवस्था ,मूर्ति विसर्जन हेतु गड्ढे की व्यवस्था , पेय जल की व्यवस्था ,सड़क के मरम्मत की व्यवस्था ,पार्किंग की व्यवस्था, सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई की उत्तम सर पर उक्त अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार हल्का इंचार्ज सचिन शर्मा एडीओ पंचायत सर्वेंद्र सिंह चौहान, नगर पंचायत ऊंचाहार के अधिकारी सहित शैलेंद्र गुप्ता जिला पंचायत सदस्य संहित अनेको लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *