संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला अधेड़ का शव ,हत्या की आशंका

Sara Samay News

अपर पुलिस अधीक्षक ,क्षेत्राधिकारी डलमऊ सहित ऊंचाहार पुलिस टीम ने घटना स्थल का लिया जायजा

सारा समय न्यूज नेटवर्क

ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के धनेही मजरे मवई गाँव में घर के पास ही सड़क किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, शव के पास से पुलिस को लकड़ी का टुकड़ा मिला है जिस पर खून के धब्बे मिले हैं, आशंका जताई जा रही है कि उसी से अधेड़ की हत्या की गई है, मृतक व उसके बेटे के बीच विवाद की बात भी सामने आई है पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है।

गाँव निवासी त्रिलोकी यादव 50 वर्ष अपने बेटे सजंय के साथ पास में ही पसिया का बाजार स्थित ईट भट्ठे पर मजदूरी करता था और वहीं रहता भी था, कभी कभार उसका घर आना जाना था, मंगलवार की सुबह उसका शव घर के सामने से गुजरी सड़क के किनारे पड़ा हुआ पाया गया,शव के पास ही खून लगा लकड़ी का टुकड़ा भी पड़ा हुआ था मृतक के चेहरे पर मिले गहरे चोट के निशान से आशंका जताई जा रही हैं कि लकड़ी के टुकड़े से हत्या करके शव को फेंका गया है,ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाल आदर्श कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों का संकलन किया है,थोड़ी ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह व सीओ अरुण कुमार नौवहार भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल की, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।ग्रामीणों की माने तो मृतक त्रिलोकी व उसके बेटे सजंय के बीच आये दिन विवाद होता था,पुलिस ने मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने कर दी है, जल्द ही पुलिस घटना के खुलासे का दावा किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले अनावरण कर घटना कारित करने वाले आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

इनसेट 

……तो कहीं पुत्र ने ही तो नही उतार दिया पिता को मौत के घाट?

सारा समय न्यूज नेटवर्क

ऊंचाहार । मृतक त्रिलोकी की मौत के मामले में पुलिस को कई अहम साक्ष्य मिले हैं ।

मिले साक्ष्यों के आधार पर अंदेशा है कि कहीं बेटे ने ही तो बाप को मौत के घाट तो नही उतार दिया।

दरअसल त्रिलोकी ट्रैक्टर से धान कुटाई मशीन चलाता था जबकि बेटा संजय ईंट भट्ठे पर दैनिक मजदूरी करता है।

ग्रामीण बताते हैं कि पिता और पुत्र दोनो ही नशे के आदी थे ,जिसको लेकर आए दिन दोनों के मध्य वाद विवाद हुआ करता था ।

बताया जा रहा है कि घटना वाली रात की शाम वह घर आया था और हमेशा की तरह बाप बेटे में पैसों के लेन देन को लेकर कुछ कहासुनी हो रही थी और प्रातः त्रिलोकी का खून से लतपथ शव सड़क के किनारे पड़ा मिला।

मामले में मृतक की भाभी की तरफ से बेटे संजय के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई है।

पुलिस  ने घटना स्थल का निरीक्षण करके साक्ष्यों और तहरीर  के आधार पर मृतक के पुत्र संजय को मानिकपुर से गिरफ्तार किया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है ,आशा है कि मामले का पुलिस आज पर्दाफाश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *