सौ साल पुराना तालाब अब अपने स्वरूप को हासिल करेगा

Sara Samay News

अतिक्रमण मुक्त करवाकर सुरु कराया गया तालाब खुदाई का कार्य

सारा समय न्यूज नेटवर्क

ऊंचाहार- रोहनिया विकास खंड के पयागपुर नंदौरा गांव का एक सौ साल पुराना तालाब अब अपने स्वरूप को हासिल करेगा । कई दशक से इस तालाब पर किए गए अतिक्रमण को राजस्व विभाग द्वारा हटाए जाने के बाद इसकी खोदाई शुरू हो गई है ।

    ज्ञात हो कि गांव में स्थित तालाब गाटा संख्या 362 करीब एक सौ साल पुराना है । लक्ष्मीगंज बाजार के पास स्थित इस तालाब की बेस कीमती जमीन पर कुछ लोगों ने कई दशक पूर्व कब्जा कर लिया था । जिससे तालाब के अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया था । अतिक्रमण के कारण तालाब की खोदाई नहीं हो पा रही थी ।काफी जद्दोजहद के बाद आखिर कार डी,एम के आदेस के बाद आखिरकार राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बल की मदद से तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराया । उसके बाद सोमवार से तालाब की खोदाई का काम शुरू हो गया है । गांव की महिला प्रधान के प्रतिनिधि राजकिशोर तिवारी [भुन्ना]ने बताया कि ग्रामीण काफी समय से तालाब की खोदाई की मांग कर रहे थे ।अब अतिक्रमण मुक्त होने के बाद मनरेगा द्वारा तालाब की खोदाई का काम शुरू किया गया है,जिसके ग्रामीणें में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *