स्कूली बच्चों ने राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन उत्सव

Sara Samay News

सारा समय मीडिया

सांगीपुर, प्रतापगढ़।सांगीपुर क्षेत्र के लखनपुरसूर स्थित ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन का पर्व स्कूल के सभागार में आयोजित हुआ। इस मौके पर राखी मेकिंग और थाली सजावट कर नन्हें बच्चों ने पर्व मनाया। साथ ही एक दूसरे को राखी बांधकर एकता का संदेश दिया। प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह ने कहा कि बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है।इस दौरान प्रबंधक पंडित चंद्रशेखर मिश्र, जिला पंचायत प्रतिनिधि अशोकधर द्विवेदी, अखिलेश मिश्र, ओम शिव मिश्र,धर्मराज, पूजा द्विवेदी, श्वेता सिंह, तनु सिंह, प्राचीन द्विवेदी, काजल, अंतिमा, तुलसी आदि लोग मौजूद रहे।वहीं एनबीएसएस स्कूल के छात्रों ने सुमधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति देते हुए नन्हे मुन्हे बालकों को रक्षा सूत्र बाँधा। रक्षा बंधन उत्सव में शिक्षकों ने छात्रों को इस त्योहार के महत्व को समझाया। निर्मला बृजेन्द्र शिक्षण संस्थान सांगीपुर के प्रधानाचार्य अनुज शुक्ल ने रक्षासूत्र सभ्यता और संस्कृति पर अपने विचार बच्चों को साझा किया। वही हनुमान ज्ञान विद्या मन्दिर नौबस्ता की छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांध इस त्योहार को मनाया। स्कूल प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं को संयुक्त रूप से दर्शाने का काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *