होली व ईद को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

Sara Samay News

सलोन,रायबरेली।लोकसभा चुनाव के दौरान ईद व होली के त्योहार भी पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था की बड़ी चुनौती होगी।इसके साथ ही शांति समितियों की बैठकें करने और होली आयोजको धर्मगुरुओं ,जन प्रतिनिधियों से निरंतर संवाद स्थपित करना पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।बुधवार को सलोन कोतवाली में होली,लोकसभा चुनाव ईद और नवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस ने बैठक आयोजित कराई है।बैठक का मुख्य उद्देश्य बीते वर्ष त्योहारों पर हुए विवादों/घटनाओं को लेकर आम लोगो से शांति की अपील करना था।कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने होलिका आयोजको को बताया कि
होलिका दहन को लेकर किसी भी क्षेत्र में कोई नई परंपरा नहीं पड़ेगी।
होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो।इस दौरान जिन्हें रंगों से परहेज है वो घरो से बाहर बिल्कुल भी ना निकले।अगर निर्देश के बावजूद कोई विवाद करता नजर आया तो कानून अपना काम पूरी ईमानदारी से करेगा।प्रधानों को निर्देशित किया गया कि गांव में होने वाले होली के जुलूस,मस्जिदों में नमाज को लेकर अगर कहि कोई समस्या आती है तो वे जिम्मेदार नागरिक की तरह पुलिस को सूचित करेगे।उन्होंने कहा कि अधिसूचना लगी हुई है इसलिए कोई कार्य ऐसे नही करे जिससे त्यौहार के दिन जेल की हवा खानी पड़े।इस मौके पर क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *