6 दिवसीय मेले का आयोजन

Sara Samay News

रायबरेली- विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी श्री कृष्ण लीला सीमित की ओर से 6 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें मंगलवार को दिन में मेले का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के लगभग करीब 20 25 गांव के अलावा क्षेत्रीय लोगों ने पहुंचकर मेले का आनंद लिया और अपनी आवश्यक वस्तुओं की जमकर खरीदारी किया आपको बताते चले की श्री कृष्ण लीला का आयोजन उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के अलावा रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील अंतर्गत ग्राम नाथ खेड़ा में नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों के द्वारा श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया जाता है जो क्षेत्र वासियों के लिए मनमोहक एवं यादगार बना रहता है और इस लीला को देखने के लिए रायबरेली उन्नाव लखनऊ प्रतापगढ़ फतेहपुर सहित विभिन्न जनपदों के लोग रात्रि में आयोजित श्री कृष्ण लीला के मंचन को देखने के लिए आते हैं इसी परिपेक्ष में दिन में भी मेले का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सजाकर मनमोहक झांकी श्री कृष्णा बलराम कंस सहित अन्य झांकियां सजाई गई और उन झांकियां को नगर भ्रमण के लिए निकल गया इस छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सजाई गई झांकी को देखकर नगर वासी मनमोहित हो गए जिसमें लालगंज रोड डलमऊ रोड इलाहाबाद रोड माकनपुर रोड रायबरेली रोड सलवान रोड सहित विभिन्न रूपों से होते हुए वापस श्री कृष्ण लीला मैदान में लाया गया और श्री कृष्णा और कंस की सेना के बीच मल युद्ध हुआ जिसमें अहंकारी कंस का वध किया गया और भगवान श्री कृष्ण के हाथों से अहंकारी की मृत्यु हुई और लोगों ने भगवान श्री कृष्ण की जय जयकार किया जिसमें बड़ी संख्या में मेल आर्थियों के अलावा दुकानदारों ने पहुंचकर अपनी दुकान लगाकर मेले का लाभ उठाया और आनंद लिया तथा बड़ी संख्या में महिला अपने बच्चे व पुरुषों ने जलेबी चार्ट बताशा मूंगफली किला एवं विषाद खान की दुकानों में भी बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली इसी तरह से बच्चों के लिए मनमोहक एवं आकर्षित झूले को लगाया गया इसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने झूला झूल कर झूले का आनंद लिया इस अवसर पर श्री कृष्ण लीला मेल को सफल बनाने में कुंवर बहादुर यादव गिरजा शंकर यादव इंद्रपाल यादव भारत सिंह ग्राम प्रधान आलोक यादव सुरेश कुमार यादव रैना गोलू यादव संजय यादव संजय मोहन बबलू यादव आशीष कुमार दीपू यादव युवराज सिंह हरी लाल यादव राम प्रकाश यादव डायरेक्टर दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में नवयुवकों ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *