7 महीने से लंबित प्यारे पुर कोटे का हुआ चयन

Sara Samay News

सलोन।सलोन विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा प्यारेपुर में लगभग सात महीने से खाली चल रही कोटे की दुकान का आज चयन हो गया।जब कि दूसरे नम्बर पर दावेदारी पेश कर रही प्रत्याशी ने चयन का बहिष्कार कर दिया।जिसके बावजूद मौजूद अधिकारियों ने नम्बर एक प्रत्याशी को विजयी घोषित कर चयन प्रक्रिया समाप्त कर दी।सोमवार को पर्यवेक्षक तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी के नेतृत्व में अधिकारियों व ग्राम प्रधान की देखरेख में कोटे की दुकान के लिए तीन लोगों ने आवेदन किया था।ग्रामीणों ने रोली साहू के पक्ष में समर्थन कर उनको गांव का कोटेदार चुन लिया गया|जब कि दूसरे पक्ष से नेहा कौशल ने डटकर मुकाबला करते हुए चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाकर उसका बहिष्कार कर दिया। सलोन ब्लाक के प्यारेपुर गांव में सात महीने से कोटे की दुकान रिक्त चल रही थी।जिसको कपूरीपुर गांव से सम्बद्ध कर दिया गया था।सोमवार को सहायक विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह व ग्राम विकास अधिकारी विशाल यादव, मनीष श्रीवास्तव,के0के0 पांडे तथा ग्राम प्रधान रमाकांत पाण्डेय की देखरेख में पंचायत भवन में ग्रामीणों की खुली बैठक आयोजित की गई।जिसमें कोटे की दुकान के लिए पुष्पा देवी पत्नी धर्मराज को 15, रोली साहू पत्नी आशू साहू को 311 व नेहा कौशल पुत्री अमरचंद ने अपने समर्थकों के साथ चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाकर उन्होंने चयन का बहिष्कार कर दिया।दूसरे प्रत्याशी नेहा कौशल को एक भी मत नहीं मिला।सहायक विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह ने रोली साहू को गांव का कोटेदार घोषित कर दिया।वही नेहा कौशल के समर्थकों ने करहिया चौकी पहुंचकर महिलाओ के साथ कोटे के चयन को लेकर प्रथम पक्ष के लोगो द्दारा अभद्रता किये जाने आदि का शिकायती पत्र सौपा है।इस सम्बंध में बीडीओ शशि कुमार तिवारी ने बताया कि चयन प्रक्रिया में मौजूद तो था।लेकिन मुझे प्रत्याशी कितने थे व उनके क्या नाम है यह मुझे नही मालूम।इसकी जानकारी आप क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी विशाल यादव से कर सकते है।ग्राम0वि0आधि0 विशाल यादव ने बताया कि चयन प्रक्रिया में रोली साहू अपने 311 समर्थकों के साथ विजयी घोषित हुई है।कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *